मौसम का उतार चढ़ाव जारी, कल से बारिश होने की संभावना

हापुड़। मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। रविवार को सुबह शाम के तापमान भले ही कम रहा हो, लेकिन दिन में तेल धूप ने लोगों को राहत महसूस कराई। सोमवार को एक बार फिर तेज धूप रहेगी और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की वृद्धि होगी। लेकिन मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार हैं। इसके बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जायेगी। लेकिन पहले से राहत रहेगी।

जनवरी का महीना मौसम के उतार चढ़ाव से भरा रहा। शुरूआत में कोहरे ने लोगों को परेशान किया और उसके बाद पाला पड़ना शुरू हो गया। करीब पांच छह दिन से पाला पड़ने के बाद इससे पूरी तरह से राहत मिली है। अब पिछले कुछ दिन से न तो कोहरा है और न ही पाला अधिक परेशान कर रहा है। दिन में तेल धूप के कारण अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। कुल मिलाकर अब मौसम पूरी तरह से खुशगवार बना हुआ है।

रविवार को छुट्टी के दिन लोगों ने घरों में रहकर इस मौसम का आनंद लिया। लोग छतों पर बैठकर धूप सेकते नजर आए, वहीं बच्चों ने पार्कों में पहुंचकर मस्ती की। शहर के अधिकतर पार्कों में काफी चहल पहल रही।

Exit mobile version