मोबाइल विक्रेता पिटाई कांड़ में दर्ज हुई एफआईआर, भाजपा नेता सहित अन्य फरार, भाजपा कार्यवाही के लिए भेजेगी रिपोर्ट
मोबाइल विक्रेता पिटाई कांड़ में दर्ज हुई एफआईआर, भाजपा नेता सहित अन्य फरार, भाजपा कार्यवाही के लिए भेजेगी रिपोर्ट
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे मोबाइल विक्रेता को कहासुनी के बाद दबंगों ने घसीट घसीट कर पीटकर घायल कर सिर पर चाकू मारने व मुंह में रिवाल्वर देनें के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक पुत्र व भाजपा नेता सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर एफआईआर दर्ज होते ही भाजपा नेति सहित सभी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला पटेल नगर निवासी अंकुश कुकरेजा की रेलवे रोड़ पर मोबाइल की दुकान है।
पीड़ित ने बताया कि देर रात वह दिल्ली रोड़ स्थित पंचायत फूड पर खाना खा रहे थे, तभी रेस्टोरेंट में कांग्रेस के पूर्व विधायक के पुत्र सत्येन्द्र बाबी , भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी राहुल शर्मा, अरचित बंसल, अमरदीप कलैथर और 4-5 अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने पिस्टल, चाकू, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से मारपीट कर अंकुश को गंभीर रूप से घायल कर दिया था
पीड़ित ने आरोप लगाया कि सतेंद्र और भाजपा नेता राहुल शर्मा व अन्य साथियों ने 5 लाख रुपये की मांग की थी, और रुपये न देने पर धमकी दी थी।
प्रारंभिक जांच में मामला रंगदारी का नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश के कारण हुआ विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि मामलें में जांच कर कार्रवाई के लिए हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जायेगी।