मेवात के नूंह में तीर्थयात्रियों पर हुए हमलें के विरोध में बजरंग दल व विहिप ने किया प्रदर्शन,इस्लामिक जेहादियों का फूंका पुतला
हापुड़। बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई हैं, जिसमें सेंकड़ों गाड़ियों क्षतिग्रस्तहुई और आगजनी की भेंट चढी हैं।दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं 5 तीर्थयात्री मारे गए एवम सैकड़ो लापता हुए हैं व विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिसके विरोध मे विहिप बजरंग दल सभी जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद, के विरुद्ध समूर्ण भारत के साथ ज़िला हापुड में व्यापक प्रदर्शन
अतरपुरा चौपला पर किया गया। एवम इस्लामिक जेहादियो का पुतला फूंका गया आखिर क्यों हिंदुस्तान में हिन्दुओ की धार्मिक यात्रियों व धार्मिक आयोजनों के ऊपर इस तरह के सुनियोजित हमला क्यो होते हैं क्या हम आज बई किसी इशलमिक स्टेट मैं रहे रहे है ये सोचने का विषय है ये घटनाये बजरंग दल सहन नही करेगा।
जिसमें ज़िला हापुड़ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर हापुड के काफी मात्रा में गणमान्य हिन्दू समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर,ज़िला सह सयोजक प्रभात,रितिक, ज़िला धर्म प्रसार दीपक ज़िला उपाध्यक्ष गिरीष , नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, ज़िला मंत्री,प्रदीप ,अजय,राहुल,सनप्रित, पंकज, नीरज शर्मा, पंकज जैन निशु भारत भूषण ,अजय वंश ,गुलशन ,अनुज ,संजय
,युवराज, कृष्णवीर,अर्चित, अंकुर , योगेश ,जोनी ,
आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।