News
मेरठ में कांवड़ खंडित होनें के बाद सर्तक हुई हापुड़ पुलिस, कावड़ियों की सुरक्षा के लिए सड़क से लेकर आसमान तक में की जा रही है निगरानी
हापुड़। मेरठ के थाना ककड़खेड़ा क्षेत्र में कावड़िएं की हुई कांवड़ खंडित होनें को लेकर हुए हंगामे के बाद हापुड़ पुलिस भी सर्तक हो गई है। कावड़ियों के मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन कैमरें से निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक का डायवर्जन सख्ती से किया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार मेरठ कंकड़खेड़ा क्षेत्र के हाईवें पर कांवड़ खंडित होनें पर कावडिय़ों द्वारा किए गए हंगामा के बाद एसपी दीपक भूकर अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतर गए और 10 थाना क्षेत्रों में कावडिय़ों व उनके मार्ग पर सुरक्षा व निगरानी के विशेष ध्यान रखनें के निर्देश दिए। जिसके बाद ड्रोन कैमरें से निगरानी की जा रहीहै।
9 Comments