मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में मरीज को खानें में परोसी छिपकली,जमकर हुआ हंगामा
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज की कैंटीन द्वारा मरीज को दी गई दाल में छिपकली निकलने से मरीजों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी 38 वर्षीय युवक का एक कॉलेज के अस्पताल में उपचार चल रहा था। रविवार
को परिजन ने अस्पताल की कैंटीन से खाना मंगवाया था। खाने में छिपकली निकलने से मरीज की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के परिसर में हंगामा कर दिया था। हंगामा मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों का समझाकर मामला शांत करा दिया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मरीज को खाना एक घंटे पूर्व दिया था।