मेटल्स फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लाखों रूपए के सामान की लूट, सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद

मेटल्स फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लाखों रूपए के सामान की लूट, सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बदमाशों ने एक मेटल्स फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर व मारपीट कर 20 लाख रुपए का सामान लूटकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।

हापुड़ के जरौठी रोड पर हापुड़ निवासी शोभित सिंघल की
श्री श्याम मेटल्स की फैक्ट्री है। देर रात फैक्ट्री में पांच बदमाश घुस आए और वहां ड्यूटी दे रहे चौकीदार राजेश कुमार को बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी और फैक्ट्री में रखकर 20 लाख रुपए के कट्टे कॉपर व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

शनिवार सुबह पुलिस को पता चलने पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version