हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ स्थित सरकारी अस्पताल से मुलजिमों को लेकर लौट रही एक मयूरी टूटी सड़कों के कारण गढ्ढे में गिरकर पलट गई। जिसमें मयूरी सवार पुलिसकर्मी व अन्य मामूली रूप से चोटिल हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर एक मयूरी दो मुलजिमों व पुलिसकर्मियों को लेकर मोदीनगर रोड़ की टूटी हुई दस्तोई रोड़ से वापस लौट रहे थे। जलभराव होनें के कारण गढ्ढे में पहिया गिरनें के कारण मयूरी उसमे पलट गयी , काफी मशक्कत के बाद मयूरी व सभी सावरियो को कीचड़ से निकाला गया।
मौकें पर मौजूद समाज सेवी राज कुमार शर्मा ने संबंधित विभाग से
उपरोक्त मार्ग को दुरुस्त करानें की मांग करते हुए कहा कि इस मार्ग पर बच्चे, मरीज , ग्राम वासी व अन्य सभी लोगो का काफी आवागम्न रहता है