मुन्ना हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार ,शराब पीकर हुए झगड़ें को लेकर की थी हत्या
मुन्ना हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार ,शराब पीकर हुए झगड़ें को लेकर की थी हत्या
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ पुलिस ने गांव चित्तौली रोड़ पर खेत में मिले शव की घटना का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर रस्सी का टुकड़ा बरामद किया।
सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि हापुड़ क्षेत्र के गांव चित्तौली रोड़ पर खेत पर 31 जनवरी को एक शव बरामद किया गया था।जिसकी शिनाख्त हापुड़ निवासी मुन्ना के रूप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी हापुड़ के कोटला युसुफ निवासी कमरुद्दीन उर्फ कम्मू को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हत्यारोपी कमरुद्दीन उर्फ कम्मू उपरोक्त ने बताया कि मैं बेलदारी का काम करता हूँ। कभी-कभी बेलदारी का काम करने के लिए रामपुर रोड़ स्थित चमडा पैठ में भी चला जाता था। वहीं पर मेरी जान-पहचान मुन्ना पुत्र रफीक से हुई थी। हम दोनों कभी-कभी एक साथ शराब का सेवन कर लेते थे। कुछ महीने पहले मेरी मुन्ना से कहा सुनी हो गयी थी जिसको लेकर मैंने मुन्ना के साथ हाथापाई कर दी थी तो आस पास के लोगों ने मुझे ही भला बुरा कहा था। जिससे मेरी काफी बेइज्जती हुई। थी। दिनांक 30.01.2025 को शाम के समय मुन्ना मुझे रामपुर रोड़ पर मिला था जिसके बाद हम लोग चित्तोली रोड स्थित भट्टे के पास खेतों में बैठकर शराब पीने लगे। कुछ देर बाद हमारे बीच कहासुनी और हाथापाई हो गयी। जिसके चलते मैंने रस्सी के टुकडे से मुन्ना को जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया, जिसके बाद मुन्ना की मौत हो गयी थी।