मुख्य विकास अधिकारी ने वैक्सिनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
हापुड़। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने आज मंगलवार को गढ़ मुक्तेश्वर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बहादुरगढ़ स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का निरिक्षण किया। उनकी ओर स्वेऑक्सिनेशन में तेजी लाने के लिए कार्यभार ग्रहण करने के बाद से प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को प्रतिबद्धता के साथ टीकाकरण शतप्रतिशत कराने पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी माध्यम है। इसमे कोई कोताही नही होनी चाहिये। जो लोग सवेदनशील हैं उनको तो अब तक प्रिकॉशन डोज भी लग जानी चाहिए। टीकाकरण के अलावा जोखिम कम करने के अन्य प्रभावी माध्यमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना मसलन मास्क का ठीक से प्रयोग, दो गज की भौतिक दूरी, बार बार साबुन से हाथ धोना, संक्रमण वाले क्षेत्रों में प्रभावी सेनेटाइज व सफाई आदि है। इन्हें समुदाय को अपनाना चाहिए। उन्होंने कोविड के जोखिम को कम करने के लिए जनमानस को प्रेरित करने पर जोर दिया।
8 Comments