मुख्यमंत्री योगी से सांसद ने की संशाधनों की कमी की शिकायत
हापुड़(अमित मुन्ना)।
गढ़मुक्तेश्वर अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुवंर दानिश ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेजकर हास्पिटलों में संसाधनों की कमी की शिकायत करते हुए ऑक्सीजन बेड व डाक्टरों की उपलब्धता की मांग की।
मुख्यमंत्री को भेजें पत्र में कहा गया कि संसदीय क्षेत्र अम रोहा में Level3 कोविड सुविधा केंद्र नहीं है जिसके कारण वेंटिलेटर पर जाने वाले मरीजों को दूसरे जिलों में जाना पड़ता है। इसी के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र अमरोहा में ही हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में गढ़मुक्तेश्वर और सिकैड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है। जिसमें चिकित्सकों एवं चिकित्सा संसाधनों की भारी कमी है, यहाँ स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद मरीज़ों का इलाज नहीं हो पा रहा है। आपातकालीन सेवाओं के लिए दूसरे नगरों में जाना पड़ता है। आपातकालीन सेवाएँ न मिलने के कारण अधिकांश मरीज़ इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 का भयावह प्रकोप जारी है, तथा दिन प्रतिदिन कोविड-19 के कारण देश व प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या बढती जा रही है। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर व सिकेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उपलब्ध होने के बावजूद आम जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनज़र, हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर और सिकैड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(CHC) को कोविड के उपचार हेतु बुनियादी सुविधाओं के साथ ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराये जायें एवं चिकित्सकों की उपलब्धता को किया जाये जिस से आसपास की जनता को स्वास्थ्य केंद्र का लाभ प्राप्त हो सके एवं इस महामारी के संकट से समय रहते मरीजों की जान बचाई जा सके।
4 Comments