मुंबई में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में काजल राणा करेंगी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
हापुड़। दो बार राष्ट्रीय खेलो में काजल राणा उत्तर प्रदेश की तरफ से चयनित हो चुकी है। 11 वर्ष की काजल राणा एक बार 600 मीटर में अंडर-14 में उत्तर प्रदेश स्तर तक अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। धौलाना के सपनावत निवासी काजल राणा महावीर विनोद राणा की बड़ी बेटी हैं जो अपने छोटे भाई कंहिया राणा अंडर -7 के साथ जो रोजाना 4 घंटे अभ्यास करती हैं।
काजल राणा अपने पिता महावीर विनोद राणा से ट्रेनिंग लेती हैं। महावीर विनोद राणा 3 बार विश्व स्तर पर गोल्ड अपने भारत को दे चुके हैं। अब काजल राणा मुंबई में होने वाले 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक अंडर -12 में 400 मीटर में खेलो इंडिया गेम्स में खेलेंगी। 7 वर्ष की उम्र से ही काजल राणा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। काजल राणा के पिता महावीर विनोद राणा चाहते हैं कि उनकी बेटी भी देश का नाम रोशन करे। महावीर विनोद राणा अपनी बेटी के साथ साथ कुछ गरीब खिलाड़ियों को भी निशुल्क ट्रेनिंग देते है। उनका मानना है कि हुनर गांवों से ही निकलता है जो संसाधन और अच्छा कोच ना होने के कारण उनकी प्रतिभा दबी की दबी रह जाती है। इतनी छोटी उम्र से इतनी बड़ी सोच ईश्वर किसी किसी को ही देता है। ट्रेनिंग के लिए सिंथेटिक स्टेडियम होना चाहिए लेकिन काजल राणा गांव के ही मिट्टी के एक ग्राउंड पर अपनी तैयारी करती हैं।