मायके आ रही आर्यनगर निवासी महिला की हत्या, पति पर लगाया हत्या का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुडं क्षेत्र में देर रात पति सहित कार से हापुड़ अपने मायके आ रही महिला की हत्या कर दी गई। मायकेवालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई, जबकि पति ने बाईकसवार बदमाशों पर लूटपाट के बाद हत्या का दावा किया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
हापुड के मोहल्ला आर्यनगर निवासी सोनिया की शादी 12 साल पहले मोदीनगर निवासी विकास के साथ हुई थी। सोनिया के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को सोनिया अपने पति विकास के साथ गाजियाबाद होते अपने बीमार भाई को देखने के हुए लिए हापुड़ आ रही थी। देर शाम हाईवे-9 के पर निजामपुर के पास सर्विस रोड पर सोनिया लघुशंका के लिए कार से उतरी थी।
सोनिया के पति विकास ने बताया कि इसी दौरान दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। विरोध करने पर उसकी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और कार में रखे 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे।
एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मायकेवालों ने पति पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
9 Comments