खनन माफिया हापुड़ की धरती को कर रहे हैं छननी, विभाग ने202 वाहनों को सीज कर वसूला62.8 लाख रुपए जुर्माना

हापुड़। जनपद में बैखौफ खनन माफिया हापुड़ जनपद की धरती को खनन कर छननी कर रहे हैं। ऐसे में
खनन विभाग द्वारा एक वर्ष में खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 202 वाहन सीज किए हैं। इसके अलावा 62 लाख 80 हजार 866 रूपये राजस्व के रूप मे प्राप्त किए गए हैं।
खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया है कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 202 वाहनों को सीज किया गया साथ ही 62 लाख 80 हजार 866 रूपये राजस्व के रूप मे प्राप्त हुए है। इस दौरान 12 लोगों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इस माह 1 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 के मध्य अभियान चला करके उप खनिजों जैसे साधारण मिट्टी, साधारण बालू, गिट्टी आदि का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच की गई। इस दौरान बिना परिवहन प्रपत्र व ओवरलोडिंग में 20 वाहनो को एम चेकअप ऐप द्वारा ऑनलाइन किए।

