हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने प्रमुख तीर्थ स्थल सपनावत स्थित माता वैष्णो के मंदिर में लाखों रूपयें की सोनें चांदी की मूर्तियां व दान चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपयें बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि थाना धौलाना क्षेत्र के सपनावत स्थित
माता वैष्णो मंदिर पर बदमाशों ने धावा बोलकर मंदिर की सोने व चांदी मूर्ति सहित दान पेटी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।
शनिवार सुबह जब मंदिर में पूजा करनें आए ,तो देखा मंदिर के ताले तोड़कर मूर्ति व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की सीसीटीवी में कैद हो गई।