हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरों ने माता के जागरण में गए एक किसान परिवार के घर में चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुस आए और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवराज सहित नगदी चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव शाहपुर फगोता निवासी नेपाल राघव किसान है और
पिलखुवा क्षेत्र में इंडिया सर्जिकल कंपनी में जॉब करते हैं ।
रविवार रात पिलखुवा के शिवाजी नगर में वे अपने बेटे की ससुराल में माता रानी के जागरण में शामिल होने के लिए गए थे जैसे ही सुबह घर वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले जब परिवार के लोगों ने देखा तो सोने चांदी के जेवरात सहित करीब बीस हजार रुपए की नगदी गायब थी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान अतुल सिसोदिया ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।