News
मां – बेटी की संदिग्ध हालत में मौत,फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बंद कमरें में मां बेटी का शव संदिग्ध हालत में मिला। महिला का शव फांसी के फंदें पर लटका मिला। आंशका व्यक्त की जा रही हैं कि महिला ने बच्चीं की हत्या कर आत्महत्या कर ली हो।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिम्भावली क्षेत्र के गांव भोवापुरा में रविवार सुबह एक घर के बंद कमरें में एक महिला रिंकी और उसकी एक साल की बेटी का शव संदिग्ध हालत में मिला। परिवार में सास व सुसर थे और पति रवि नौकरी पर वाहर गया हुआ था। पुलिस ने मौकैं पर पहुंच शवों.को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
9 Comments