मां ने बेटे के साथ जहर खाकर की आत्महत्या
हापुड़।
हापुड़ कोतवाली इलाके के मोहल्ला मजीदपुरा में एक महिला ने जहर खाकर पांच वर्षीय पुत्र के साथ आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला मजीदपुरा निवासी शाहनवाज टीवी की बीमारी से ग्रस्त था। वह ऑटो चलाकर परिवार पालता है। बुधवार की देर रात परिवार के अन्य सदस्य अलग कमरे में थे। तभी पत्नी जिया ने पांच वर्षीय पुत्र उफेज के साथ जहर खा लिया। इसी बीच शोर सुनकर परिजन वहां पहुंचे।
जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया।
दोनों की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।