महिला पत्रकार से मोबाइल लूट का प्रयास करन ें वाला बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के गोलमार्केट में महिला पत्रकार से मोबाइल लूटनें का प्रयास करनें वाला एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गोलमार्केट के मोतीगंज निवासी महिला पत्रकार ममता शर्मा 11 मई की रात्रि गोलमार्केट से घर लौट रही थी,तभी दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया था।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश नाजिम पुत्र मुन्शी निवासी मौहल्ला मोती कालौनी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश सद्दाम पुत्र इस्लाम निवासी गंदे नाले के पास मौहल्ला हासिमपुरा फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश से
एक तमंचा तथा प्रयुक्त बाइक पैशन प्रो बरामद की हैं।
6 Comments