महिला जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती – गीता पैट्रिक
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0010-scaled.webp?fit=2560%2C1144&ssl=1)
महिला जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती – गीता पैट्रिक
आज दिनांक 12 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश जिला हापुड, ग्राम खड़खड़ी में #महिला_जागृति_फाउंडेशन संत शिरोमणि रविदास जयंती गीता पैट्रिक के अध्यक्षता में मनाई गई ।कार्यक्रम में डॉ . सोनवीर जी द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती प्रज्वलित की फाउंडेशन की अध्यक्षता में सभी ने बारी-बारी से गुरु रविदास जी को पुष्प अर्पित किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा संत रविदास जी के त्याग के बारे में जानकारी दी एवं फाऊंडेशन अध्यक्ष गीता पैट्रिक द्वारा संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला । सभी ने अपने अपने विचार माता रमाबाई अंबेडकर के बारे में रखें। प्रमोद पैट्रिक, राजेंद्र, बुद्ध प्रकाश , डॉ. सोहनवीर सिंह , सत्य प्रकाश , सोनू , लोकेश , मोहित , महेंद्र , दुलीचंद , नितेश सीलोन, किरण , माया देवी, मुन्नी, प्रेमचंद, नौरंग, सत्यानंद जय सिंह , आदि सैकड़ों पुरुष महिलाओं ने भाग लिया जिसमें उपस्थिति में सैकड़ो महिलाएं , पुरुष , व बच्चे रहे । संत शिरोमणि रविदास जी को सभी ने दीप प्रजलित की तथा पुष्प चढ़ाया । अन्त में सभी ने संत शिरोमणि रविदास को नमन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।