News
महिला चिकित्सक की डिग्री चोरी कर चलाएं जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
महिला चिकित्सक की डिग्री चोरी कर चलाएं जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
हापुड़। मेरठ की महिला चिकित्सक की डिग्री चोरी कर सिंभावली और गढ़ क्षेत्र में चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंट्रो का भंडाफोड़ हुआ। महिला चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक को नामजद करते हुए दोनों थानों में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है
- मेरठ की मशहूर महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ, उर्वशी सागर ने सिंभावली और गढ़ कोतवाली में तहरीर दी हैं। जिनमें उल्लेख किया है कि चार अक्टूबर को उसके पास आए एक मरीज आया था। जिसके द्वारा दिखाए गए अल्ट्रासाउंड से उसे पता लगा है कि सिंभावली के अरोड़ा मोड़ पर न्यू पब्लिक केंद्र के नाम से दिलनवाज नामक व्यक्ति द्वारा फर्जी ढंग में धोखाधड़ी करते हुए अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाया जा रहा है। महिला चिकित्सक उर्वशी सागर का आरोप है कि दिल नवाज नामक व्यक्ति द्वारा चोरी और धोखाधड़ी के माध्यम से उसके चिकित्सीय दस्तावेज हासिल करते हुए फर्जी ढंग में
- अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाया जा रहा है। जो पूरी तरह गैर कानूनी होने के साथ ही मरीज के साथ खुली धोखाधड़ी और उनके जीवन से खिलवाड़ भी है। महिला चिकित्सक ने फर्जी वाले से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंट्रो को बंद करवाते हुए उनके संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाने की मांग की है। गढ़ तहसील क्षेत्र के नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएम डॉ दिनेश भारती का कहना है कि मेरठ की महिला चिकित्सक द्वारा लगाये जा रहे आरोप बेहद गंभीर है, जिनके आधार पर मामले की जांच कराते हुए विभागीय स्तर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीईओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मेरठ की महिला चिकित्सक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।