News
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,दहेजहत्या का आरोप
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायकेवालों ने मौकें पर पहुंच दहेजहत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पीएम केलिए भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के गांव सेना निवासी एक युवती की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी। शादी के समय काफी दानदहेज दिया गया था।
गुरुवार सुबह विवाहिता का शव कमरें में पलग पर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही मायकेवालों ने मौकें पर पहुंच दहेजहत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मौकें पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
12 Comments