महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति रहे सजग:छाया शर्मा, अधिवक्ताओं ने पोस्को अधिनियम के प्रावधानों पर प्रकाश डाला
हापुड़।
राष्टï्रीय
विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिलाओं आयोग नई दिल्ली के संयुक्त
तत्वाधान में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं रविन्द्र कुमार
प्रथम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश
में तृतीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं व
बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा
प्राधिकरण,नई दिल्ली व महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 31
जुलाई तक सभी तहसीलों में महिलाओं को जागरुक करने हेतु विधिक साक्षरता
शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत तृतीय शिविर गढ़मुक्तेश्वर में
आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ अपर जिला जज छाया शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की
मूर्ति पर दीप प्रजवलन कर माल्यार्पण कर किया गया। जिला विधिक की सचिव
छाया शर्मा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में
बताते हुए अवगत कराया गया कि महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता,रात्रि
में गिरफ्तारी नहीं होने,गिरफ्तारी से पूर्व व बाद महिलाओं के
अधिकारी,महिलाओं से महिला पुलिसकर्मी की उपस्थिति में पूछताछ
होने,सम्पत्ति का अधिकार,किसी भी महिला को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे के
बाद काम पर नहीं बुलाने व घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की
विस्तार से जानकारी दी।
डा.दीप्ति द्वारा महिलाओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के
बारे में जागरूक किया।स्तन कैंसर,जननी सुरक्षा योजना,सुमंगला
योजना,सवाईकल कैंसर लक्षण व उपचार के बारे में जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़ आशुतोष शिवम ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर
1090-1076-112 आदि के बारे में जानकारी दी।
हापुड़ बार एसो.के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय सैनी द्वारा भारतीय दण्ड
सहिंता व दण्ड प्रक्रिया संहिता में महिलाओं के हितार्थ प्रावधानित दण्ड
के विषय मेें बताया गया। अधिवक्ता विशाल अग्रवाल,द्वारा उपस्थित महिलाओं
को अवगत कराते हुए बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,हापुड़ में
महिलाएं अपनी कानूनी किसी भी समस्या हेतु प्रार्थना पत्र दे सकती है। साथ
ही पोस्को एक्ट अधिनियम पर प्रकाश डाला।
खंड विकास अधिकारी अनुराधा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे
में महिलाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अरुण त्यागी ने किया
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू सिंह,राजेन्द्र सिंह,योगेन्द्र
सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अंकित कुमार,मुन्तियाज अली आदि मौजूद
रहे।