महाकुंभ से 32 सौ लीटर गंगाजल लेकर हापुड़ पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ियां , जिलें में कुंभ ना जा पानें वालों को वितरित होगा गंगाजल

महाकुंभ से 32 सौ लीटर गंगाजल लेकर हापुड़ पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ियां , जिलें में कुंभ ना जा पानें वालों को वितरित होगा गंगाजल
हापुड़।
जिलें में महाकुंभ ना जा पानें वालें लोगों के लिए फायरबिग्रेड ने पुण्य का फल दिलवानें के लिए महाकुंभ से 32 सौ लीटर गंगाजल लेकर हापुड़ पहुंचे, जहां तीनों तहसीलों में गंगाजल वितरित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार जो लोग महाकुंभ 2025 में नहीं जा पाए और जो लोग महाकुंभ में स्नान करने से रह गए थे। उनके लिए योगी सरकार ने त्रिवेणी का पवित्र जल जनपद हापुड़ भेजा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से 3200 लीटर जल पहुंचा है। जिनको 10 लीटर के डब्बों में भरकर गाड़ियों द्वारा जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से पवित्र गंगाजल सीधे श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाया जाएगा।
बुधवार को अग्निशमन कार्यालय पर जिला अग्निशमन अधिकारी, एडीएम संदीप कुमार ,सीडीओ हिमांशु गौतम और एएसपी विनीत भटनागर ने मौके पर पहुंचकर जल को गाड़ियों में रखवाकर हरी झंडी दिखाकर जनपद में सभी जगह रवाना किया। सरकार की पहल से महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके लोगों तक घर बैठे ही पवित्र गंगाजल उन्हें प्राप्त हो सकेगा।
जनपद की तीनों तहसीलों से ग्राम- ग्राम तक पहुंचाया जाएगा जल
जिला अग्निशमन कार्यालय से 10 लीटर की कैन में भरकर गंगाजल को तीनों तहसीलों में पहुंचाया गया है। तीनों तहसीलों से पवित्र जल को ग्राम ग्राम तक पहुंचाया जाएगा। जो लोग महाकुंभ किसी कारणवश नहीं जा पाए उन्हें घर बैठे ही पवित्र जल प्राप्त हो सकेगा।
जनप्रतिनिधि अपने- अपने क्षेत्र में करेंगे गंगाजल का वितरण
तीनों तहसीलों में पहुंचा गंगाजल जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम प्रधान भी ग्रामीण क्षेत्रों में पवित्र जल का वितरण करेंगे। जिससे घर-घर तक गंगाजल पहुंच सके।
जिला अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि महाकुंभ मैं जिन श्रद्धालुओं का स्नान नहीं हो पाया था। सरकार की पहल से यह बहुत ही अच्छी एक पहल की गई है। फायर सर्विस की जितनी भी गाड़ियां वहां पर ड्यूटी के लिए गई थी। उन गाड़ियों से संगम त्रिवेणी का पावन जल लाया गया है। हमारे जनपद में 3200 लीटर जल लाया गया है। जल को ब्लॉक, ब्लॉक से ग्रामों में, नगर पालिकाओं में सभी जनप्रतिनिधि को वितरित किया जाएगा। जिससे वह आगे घर-घर तक पवित्र जल को पहुंचा सकें।