महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा पर वितरित किए पुरस्कार
महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा पर वितरित किए पुरस्कार
हापुड़ (राहुल बंसल)।
नगर के रेलवे रोड़ पर महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान समाज के नवयुवकों ने शोभायात्रा में चल रही झांकियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
नगर के अतरपुरा स्थित
भारतीय वाल्मिकी शिक्षा अभियान ग्रुप के सदस्यों ने महर्षि बाल्मीकि जंयती पर महर्षि बाल्मीकि को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
इस दौरान सदस्यों ने शोभायात्रा में चल रही झांकियों व बेड बाजे वालों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौकें पर आकाश पनवा, नितिन पनवा, आशीष पनवा, अंकित कैडिला, विकास बैनिवाल, विकास टाक, मुकाश काला, जानू, सचिन, सचिन महमान जी, मोनू भैया, रोहित बैनिवाल, अमित भाई शिवा आदि मौजूद थे।