News
मरीजों के लिए हापुड़ को मिली 13 नई एंबुलेंस

हापुड़। जिले को 13 नयी एंबुलेंस की सौगात मिल गई है। 102 और 108 की एंबुलेंस की संख्या जिले में बढ़ गई है। एंबुलेंस बढ़ने से जनपद के लोगों को लाभ मिलेगा।
कलेक्ट्रेट हापुड़ से जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर नयी एंबुलेंस को रवाना किया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने नारियल फोड़ा। सीएमओ ने बताया कि नई सरकारी शुल्क मुक्त एंबुलेंसों के आने से अब मरीजों को राहत मिलेगी। जिले का रिस्पॉन्स टाइम सुधरेगा। एम्बुलेंस सेवा के मंडल प्रभारी प्रशांत पंघाल एवं जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि जिले में चल रही 108 की 9 एंबुलेंस में 5 पुरानी हो चुकी हैं। इन्हें बदला गया है। इसी क्रम में पहले से चल रही 102 की 16 एंबुलेंस में 4 बदली गई हैं।