मकान में हुई चोरी का खुलासा,एक चोर गिरफ्तार,माल बरामद

मकान में हुई चोरी का खुलासा,एक चोर गिरफ्तार,माल बराम,

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई एक मकान में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर नगदी व माल बरामद किया, जबकि एक अन्य चोर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
मोहल्ला रणजीतनगर निवासी
अरुण शर्मा के बंद मकान में घुसकर चोरों ने आठ सितंबर की रात को लाखों रूपयें की नगदी व जेवरात बरामद कर फरार हो गए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि बुलंदशहर रोड पर चेकिंग के दौरान ईदगाह रोड पर खाली पड़े मैदान में एक चोर रफीकनगर निवासी साजिद उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर गहने, नकदी व अन्य सामान बरामद किया है। जबकि दूसरा चोर भागने में कामयाब हो गया है।

Exit mobile version