मकान बेचनें के नाम पर महिला से हड़पें 18 लाख रूपयें हड़पें,तहरीर दी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्लें रामगंज में रहनें वाली मोनिका त्यागी ने मकान बेचनें के नाम पर 18 लाख रूपयें हड़पनें का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला रामगंज निवासी महिला मोनिका त्यागी ने बताया कि श्रीनगर निवासी दो महिलाओं और एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान थी। इन लोगों ने उसे एक तीन मंजिला मकान बेचने की पेशकश की। मकान का सौदा 33 लाख रुपये में तय किया था। इस मकान के लिएबयाने के रूप में दिए थे। एडवांस रुपये देने के बाद जब उन्होंने बैनामा कराने की बात कही तो सभी लोग एक-दो दिन में बैनामा कराने की बात कहने लगे। 18 नवंबर को उसे पता लगा कि तीनों लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए मकान का बैनामा किसी अन्य दंपति के नाम पर कर दिया। महिला का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच के दिए हैं।
2 Comments