भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय परिवर्तन करने की मांग उठाई
-बीएसए को शिक्षक नेताओं ने सौंपा पत्र
हापुड़।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपकर अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर विद्यालयों के
समय में परिवर्तन करने की मांग की है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर को दिये पत्र में उत्तर
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया,जिला
मंत्री नीरज चौधरी व कोषाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि गत जुलाई माह में
पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है।
गर्मी के कारण विद्यालयों में बच्चे बेहोश हो रहे है। विद्यालयों में
विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर
विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30
बजे तक समय में परिवर्तन करने की मांग की है।