भाoविoप “युवा शक्ति” ने आयोजित किया विशाल रक्त जाँच शिविर, दिव्यांग को भेंट की ट्राई साईकल, 472 लोगों ने करवाई रक्त जांच
हापुड़। भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड द्वारा रविवार विशाल रक्त जाँच शिविर का आयोजन डॉo लाल पैथ लैब्स , दिल्ली -गढ़ रोड, हापुड़ पर किया गया।
शिविर में 472 लोगो ने रक्त जाँच कराई लोगो की भारी भीड़ को देखते हुए 1 अतितिक्त काउंटर लगाना पड़ा गया।
शिविर का आकर्षण रहा एक दिव्यांग व्यक्ति हो ट्राई साईकल भेंट करने। शिविर के पश्चात परिषद के सभी सदस्यों ने एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साईकल भेंट कर हाल चाल पूछा। सभी ने उनके अच्छे जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में शाखा के 27 सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने बहुत ही सुंदर व्यस्था की जिसके लिए अध्यक्ष सचिन गोयल ने उनका आभार व्यक्त किया।
सचिव मुद्रित अग्रवाल ने कहा की सदैव तत्पर रहेगी इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे। महिला संयोजिका शिल्पी गोयल ने कहा महिला शक्ति भी लोगों की सेवा में पुरषों के कंधे से कंधा मिलाकर सदैव कार्य करेंगी।
14 Comments