भारी पटाखों व विस्फोटक सामग्री के साथ एक गिरफ्तार


हापुड़।
थाना हापुड देहात पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से चार प्लास्टिक के कट्टे पटाखे, विस्फोटक सामग्री बरामद किए।
थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मनीष पुत्र अनिल कुमार निवासी मौ० भगवानपुरी,हापुड़ को गिरफ्तार कर एक प्लास्टिक के कटटे मे सांप की गोली के पैकेट के कुल 45 पत्ते ,एक प्लास्टिक के कट्टे मे पटाखे ब्रान्ड लिखा,एक प्लास्टिक के कट्टे मे 9 पैकेट माचिस 8 पैकेट लिखा है व 4 पैकेट पटाखे की लढी व 20 पत्ते फुलझडी व छोटे पटाखो के सैट कुल 20 पैकेट व छुर्री पटाखो के तीन बण्डल मे 15 पत्ते व रॉकेट, चकरी, फुलझडी के संयुक्त 6 पत्तो का पैकेट। 4. एक प्लास्टिक के कट्टे मे 2 डिब्बे विस्फोटक बम पटाखे , 2 पैकेट लढी वाले छोटे पटाखे जिन पर में व एक कारटून मे विस्फोटक पटाखे व 6 पैकेट कलर पटाखे, व 4 पैकेट चर्खी जिन पर लिखा है व एक पैकेट मुर्गा छाप छोटे पटाखे बरामद किए।

Exit mobile version