भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने गऊमाता को खिलाये फल, गौमाता की सेवा से मिलता है पुण्य – आशीष मित्तल

हापुड़।

भारत विकास परिषद की सृजन शाखा हापुड़ परिवार के द्वारा रविवार को पक्काबाग, हापुड़ स्थित श्री पंचायती गऊशाला में गऊ सेवा का कार्यक्रम किया गया। जिसमें गऊ माता को हरा चारा , गुड़ , तरबूज, खरबूजे खिला कर गऊ माता को गर्मी से राहत कराई। गऊशाला में कार्यरत कर्मचारियों के छोटे छोटे बच्चो को भी परिषद के सदस्यों ने अपने हाथों से तरबूज ओर खरबूजे की फाँक खिलाई सभी बच्चो ने बड़ा आनंद लिया।

परिषद के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने बताया कि गऊमाता को फल खिला कर बहुत ही अच्छा लगा।

परिषद के सचिव सचिन कुमार अग्रवाल ने कहा कि गऊमाता के साथ साथ वहाँ के कर्मचारियों के परिवार को भी फल अपने हाथों से काटकर खिलाने में बड़ा ही आनंद आया।

परिषद के कोषाध्यक्ष पंकज कंसल ने बताया कि उनकी परिषद वर्ष में चार- पांच बार गऊमाता की सेवा के कैम्प लगाती है।

गऊ सेवा कार्य को सफल बनाने में आशीष मित्तल (अध्यक्ष), सचिन कुमार अग्रवाल (सचिव), पंकज कंसल (कोषाध्यक्ष), अजय बंसल (प्रांतीय सयोंजक), दीपक गर्ग (जिला सयोंजक), सजल अग्रवाल, येशु अग्रवाल, सचिन गोयल, नलिन बंसल, भुवन जैन, निखिल अग्रवाल आदि सदस्यों का योगदान रहा।

Exit mobile version