भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने वितरित की ताहरी, स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी के किए दर्शन

भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने वितरित की ताहरी, स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी के किए दर्शन

हापुड़।

भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के तृतीय दिन ताहरी वितरण के पश्चात श्री बालाजी मंदिर, दिल्ली रोड हापुड़ पर बालाजी भगवान के दर्शन किए और राम कथा का आनंद लिया। कथा के पश्चात स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्था के 19 सदस्यो की उपस्थिति रही।

इस मौके पर कविन्द्र अग्रवाल
अध्यक्ष, अश्वनी कुमार गर्ग सचिव, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष, सीमा जैन महिला संयोजिका, प्रिंस गोयल कार्यक्रम संयोजक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version