भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने श्री चंडी मंदिर संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों को वितरित किए कॉपी व पेन
हापुड़। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा आज श्री चंडी मंदिर संस्कृत पाठशाला हापुड़ में पढ़ रहें विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए कॉपी व पेन वितरित किया गया महासभा विद्वान पंडित अजय पाण्डेय ने कहा की संस्कृत द्वारा ही हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा हो सकती है ये विद्यार्थी ही धर्मरक्षक व भविष्य में धर्मवाहक बनेगें, महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय (काशी वाले) ने कहा कि नये सत्र में महासभा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ग्रहण करने हेतु आवश्यक सामान पाठशाला व बच्चों को देगी,विद्यालय के अवकाश के दिनों में छात्रों को ज्योतिष शिक्षा देने पर भी महासभा विचार कर रही है इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी, डॉ0 करुण शर्मा व संस्कृत पाठशाला के प्रधानाध्यापक श्री पुष्पेंद्र सिंह व प्रबंधक पंडित हर्ष शर्मा आदि रहें।