भाजपा सभासद की गाड़ी के शीशें फोड़ें,विरोध करनें पर दी जान से मारनें की धमकी
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव करवानें से क्षुब्ध एक युवक ने अपने साथियों सहित भाजपा सभासद की गाड़ी के शीशें फोड़ जान से मारनें की धमकी दी। पीड़िता ने थानें में एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के राजीव विहार निवासी व मिलन टैंट हाऊस के मालिक रवि गर्ग की पत्नी व बीजेपी सभासद अंजली गर्ग मौहल्लें में वार्ड का निरीक्षण कर रही थी। उसी समय दो पक्ष आपस में लड़ रहे थे। सभासद ने दोनों पक्षों को समझाकर अपने अपने घर भेज दिया।
पीड़ित सभासद अंजली गर्ग ने थानें में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि फैसलें से क्षुब्ध एक पक्ष के गुड्डू अपने दो साथियों के साथ उनके घर के पास आएं और उनकी गाड़ी के शीशें तोड़ जान से मारनें की धमकी देते हुए फरार हो गए।
7 Comments