भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सोमती केन के समर्थन में 5 मई को हापुड़ में एक जनसभा को सम्बोधित करेगें मुख्यमंत्री योगी
हापुड़। नगर निकाय चुनाव 2023 में द्वितीय चरण में आगामी 11 मई को वोट डाले जायेंगे। जिसके मद्देनजर प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं द्वारा जनसभाएं संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें, तो हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर भाजपा प्रत्याशी डा. सोमती केन के पक्ष में 5 मई को विशाल जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है। जिसका प्रस्तावित कार्यक्रम जनपद में पहुंच गया है। जिसके मद्देनजर अधिकारी सीएम की जनसभा कराने के लिए स्थान ढूंढनें में लगे है।
भाजपा कार्यकताओं की मानें, तो सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित होगी। जिसके लिए कार्यकताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
7 Comments