ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

हापुड़ में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित,सरकारी स्कूल दे रहे हैं प्राईवेट स्कूलों को टक्कर-ममता प्रमुख, यूपी में नामांकन में हापुड़ के अग्रणी होनें पर शिक्षक बंधाई के पात्र-डायट प्राचार्य दिनेश सिंह,आपरेशन कायाकल्प के तहत विघालयों का बदला स्वरूप -गजेन्द्र सिंह

हापुड़(अमित मुन्ना)।

श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, हापुड़ के सभागार में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव और ग्राम प्रधान जी का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ममता चौधरी ब्लाक प्रमुख, हरेन्द्र चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि दिनेश सिंह (उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट ) हापुड़ शामिल हुए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रधानाचार्या पारुल त्यागी ने गई। कार्यक्रम में मंच संचालन मीनाक्षी शर्मा, इंदु शर्मा,अनुपम राजवंशी एवं भारत शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नान ब्लॉक हापुड़ के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना आदि प्रस्तुत की गई, वहीं प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ ग्राम के द्वारा अत्यंत ही रोचक ढंग से गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी ।
तत्पश्चात आरती मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों और प्रस्तुतियों के साथ रोचकता से संपन्न इस कार्यक्रम में ए आर पी अखिलेश शर्मा द्वारा डीबीटी योजना के विस्तार के बारे में विस्तार से बताया गया, ललित कुमार ने शारदा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, दीनबंधु पांडेय द्वारा समेकित शिक्षा समर्थ एप पर भी प्रकाश डाला गया । वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी हापुड़ ने अपनी रिपोर्ट में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों सभी निर्धारित 19 पैरामीटर्स के विषय में तथा उनकी अद्यतन स्थिति के विषय में विस्तार से बताया, खाद्य सुरक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम मध्याह्न भोजन योजना में भेजी गई वन कॉस्ट की धनराशि के NEFT KE द्वारा छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में भेजे जाने की प्रगति भी विस्तार से व्यक्त की गई । अखिलेश शर्मा ने जानकारी स्कूल रेडिनस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी । भारत शर्मा एस आर जी ने शिशु शिक्षा के संबंध में विस्तार से बताया मिशन प्रेरणा लक्ष्य,तालिका और सूची के विषय में श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए SMC के विधिवत गठन के संबंध में अंजू आजाद ने अपने विचार प्रस्तुत किए
प्राचार्य डाइट दिनेश सिंह ने यूपी में नामांकन में हापुड़ के अग्रणी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई । विद्यालयों को प्रत्यय बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
ब्लाक प्रमुख द्वारा भी छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई और उनके लिए विशेष स्नेह और आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज बड़े गर्व की बात हैं कि सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम में ग्रामों के ग्राम प्रधानजी एसएमसी अध्यक्ष एवं विद्यालयों के SMC के सचिव, प्रधानाध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
साथ ही गजेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, हापुड़ के सफल और कुशल मार्गदर्शन में यह वृहद कार्यशाला संपादित हुई,जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा ब्लॉक का प्रतिवेदन आख्या प्रस्तुत की गई जिसमे ब्लॉक की उपलब्धियों पर सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इंदु शर्मा,रश्मि शर्मा प्रीति रानी,अमिता नागपाल सविता सहारण सहित रंगोली की टीम द्वारा सुंदर रंगोली तैयार की गई जिसमें अत्यंत मार्मिक व दार गर्भित संदेश निहीत था बहुत सुंदर संदेश देने वाली एवं छात्र माता पिता और शिक्षक के दायित्व को प्रदर्शित करने वाली रंगोली बनाई गई|
सभी ग्राम प्रधानगण व smc अध्यक्ष सहित SMC सचिव/प्रधानाध्यापक आदि ने परस्पर सहयोग से इस कार्यशाला को सफल बनाया कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन और जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदया तथा अति विशिष्ट अतिथि महोदय को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए*।
आज की इस कार्यशाला में निर्धारित कार्य आवंटन और समय विभाजन के क्रम में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित करने और उनके आयु के अनुसार संगत कक्षाओं में नामांकन सुनिश्चित कराने हेतु संचालित शारदा कार्यक्रम, मिशन प्रेरणा, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची सहित DBT के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए संबंधित विषय के प्रेजेंटेशन और ऑडियो वीडियो द्वारा कार्यशाला को रोचकता प्रदान की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी, हापुड़ द्वारा सभी पधारे अतिथिगण का हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Shri Radha Krishna Public Inter College

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page