भाकियू ने एचपीडीए अधिकारियों के उत्पीड़न के विरोध में दी धरनें की चेतावनी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
भाकियू भानू गुट ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के विरोध में सात जून से अनिश्चित कालीन धरनें की चेतावनी दी हैं।
भाकियू भानू गुट के राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि हापुड़ के मोदीनगर रोड से ब्रह्मादेवी रेलवे फाटक तक जर्जर व सम्पर्क मार्ग को निर्माण कराने के लिए व स्कूल के बराबर से प्रीत विहार श्यामनगर सड़क निर्माण के लिए अनेक आन्दोलन किये गये, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी झूठा आश्वासन देकर गुमराह करते आये है व्यक्तिगत भी आश्वासन दिया गया कि पक्का निर्माण करवा दिया जायेगा। यहाँ तक कि जेवी-सी० मशीन से एक दिन दिखावा करके सपने दिखाय गये,परन्तु निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिसके का 7 जून को आमरण अनशन किया जायेगा, जब तक पक्का निर्माण नहीं कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को दिये जाने वाले भूखण्डों का 2. आनन्द बिहार बैनामा नहीं कराया जा रहा है जबकि ड्रा होगा विकास शुल्क जमा करा दिया गया केवल बैनामा करने में बहाना बनाया जा रहा हैं जो सीधा किसान उत्पीडन है। निम्न प्लाटों का अविलम्ब बनामा कराया जाए।
इस मौकें पर राजवीर अध्यक्ष, अगूरी देवी, सपन त्यागी ,महेन्द्र त्यागी ,राजवीर सिंह आदि मौजूद थे।
8 Comments