भाकियू नेता एकलव्य सहारा को ग्रामीणों ने किया सम्मानित
हापुड़। एकलव्य सिंह सहारा (युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत) को गाँव असोडा में ग्रामीणों ने डाक्टर अम्बेडकर का चित्र देकर सम्मानित किया ।
हापुड़ ग्राम असोडा से ज़िला पंचायत सदस्य अर्जुन जाटव,रैली कार्यक्रम आयोजक ध्रुव गौतम, हनी जाटव ,विपिन कुमार, सचिन केन, राहुल जाटव एवं ग्राम प्रधान अली मुर्तज़ा आदि लोगो द्वारा एकलव्य को किया गया सम्मानित। एकलव्य ने कार्यक्रम के आयोजकों का तह दिल से आभार व्यक्त किया एवं अपने विचार रखते हुए सभी ग्राम वसियों को भरोसा दिलाया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसानों के साथ-साथ मज़दूरों एवं गरीबों कि लड़ाई में हमेशा आपके साथ-था-हैं-और रहेगा। इस दौरान भाकीयू युवा मंडल आईटी सेल प्रभारी हर्षित पारिक, गोलू बिगास, कुणाल गौतम, आकाश चौधरी, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।
4 Comments