भाकियू जनशक्ति कार्यकत्ताओं को टोल माफ को लेकर टोलटैक्स पर दिया धरना,मांग मानी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल टैक्स पर भाकियू जनशक्ति कार्यकत्ताओं को टोलटैक्स माफ को लेकर कार्यकत्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। टोल प्रशासन ने संगठन की मांग मानते हुए टोल माफ करनें का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश महासचिव यतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकताओं ने छिजारसी टोल प्लाजा पर धरना दिया।
संगठन ने मांग करते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ताको को टोल माफ किया जाये, इस विषय में टोल प्लाजा के बुद्धि प्रकाश पारीक सीनियर मैनेजर को वार्ता को और अपनी मांगों से अवगत कराया गया। जिस पर सीनियर मैनेजर ने सभी मांगी को मान लिया और भविष्य में संगठन के कार्यकर्ताओं का होल माफ रहेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कविता शर्मा, मेरठ मण्डल अध्यक्ष नकुल शर्मा, तहसील अध्यक्ष औरण शर्मा, सुमित शर्मा, जहीर पहलवान शाह आलम, समीर चौ०, महताब, दानिश युनुस, कृष्णा देवी, शेक-चौ०, जान गौ०, कशिश पाल, इमरान त्यागी, कपिल चौ०, शाहरुख, अल्तमस, शोसन, सन्चवर, शहजाद, नदीम, शादाब अनस, हसरत, आदि सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।
9 Comments