भवन बचाओं समिति ने शुरू किया हापुड़ प्राधिकरण पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन,दी आत्मदाह की चेतावनी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भवन बचाओं समिति ने अपनी जमीन व भवन बचानें के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर अपनी मांगें रखी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ पर सबली गेट के पास भवन व जमीनों को प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण के विरोध में 15 साल से संघर्ष कर रहे हैं।
समिति के सदस्य ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि पिछले 15 साल से सबरी गेट से आगे तक के जो भी रोड के किनारे की जमीन है वह लोग अपनी जमीन को अधिग्रहण से बचाने के लिए एचपीडीए से जंग लड़ रहे हैं अधिकारियों ने कैमरे के आगे अपनी गलती मानी है और उनका यह प्राइवेटली उन्होंने एक्सेप्ट कर आएगी हमसे गलती हुई है इस भूमि को अधिग्रहण में नहीं आना चाहिए था, लेकिन अपने आप को बचाने के लिए हर तरीके के हथकंडे और कानूनी पर्ची दिया लगाकर इस जमीन को उनको अधिग्रहण करने में ज्यादा मन है उनका
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं गई,तो 15 को आत्मदाह को मजबूर होगें।
6 Comments