ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ मनाई, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
हापुड़। मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में आज कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कारगिल युद्ध में सैनिकों की बहादुरी व बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की गई जिसके अन्तर्गत डांस ,क्विज ,नाट्य प्रस्तुति तथा देशभक्ति गान आयोजित किए गए । बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तथा भारतीय वीरों के अदम्य साहस व शौर्य को नमन भी किया । कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य से की गई। शिक्षकों के द्वारा बच्चों को कारगिल नायकों की शौर्य गाथा का वर्णन भी किया गया ।वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेशु गोयल ने बच्चों को समझाया कि हमें वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए और साथ ही साथ यह बताया कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन इसलिए किया जाता है जिससे बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना का विकास हो और वे एक जिम्मेदार नागरिक बनें। विद्यालय की निदेशक श्रीमती तनु गोयल ने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों में शैक्षिक विकास ही नहीं अपितु उनके सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है ।