EducationHapurNewsSportsUttar Pradesh
ब्रह्मादेवी की छात्राओं ने जीते सहारनपुर शूटिंग चौंपियनशिप में मेडल
हापुड़। बलदेव सिंह शूटिंग रेंज देवबंद सहारनपुर में आयोजित यूपी स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप आयोजित हुई। जिसमें ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की आठ छात्राओं ने कोच पारूल के मार्गदर्शन में भाग लिया।
प्रतियोगिता में ईरम सैफी ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि परी अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। साथ ही यूपी स्टेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव एवं विद्यालय प्रबंधन ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें: Typing Test: आपकी typing स्पीड कितनी है, देखें
3 Comments