fbpx
ATMS College of Education
News

बेसिक विभाग ने भारतीय संविधान का ज्ञान विषय पर आयोजित की क्विज प्रतियोगिता,मॉडल विद्यालयों के रूप में परिवर्तित करें विघालय-एसडीएम


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बेसिक शिक्षा विभाग गढ ब्लॉक ने संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान का ज्ञान विषय पर क्विज प्रतियोतियोगिता व मासिक बैठक का आयोजन मिशन प्रेरणा के सफल क्रियान्वयन हेतु महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढमुक्तेश्वर में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गढमुक्तेश्वर अरविंद द्विवेदी के द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ए0आर0पी0 विपिन चौहान द्वारा किया गया।
उपजिलाधिकारी के द्वारा सभी शिक्षकों को प्रेरणादायी उद्बोधन द्वारा मार्गदर्शित किया गया।खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को मॉडल विद्यालयों के रूप में परिवर्तित करने हेतु प्रेरित किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आपरेशन कायाकल्प,हाउस होल्ड सर्वे आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।ए0आर0पी0 विपिन चौहान द्वारा मिशन प्रेरणा,दीक्षा एप्प, रीड अलोंग एप्प,प्रेरणा लक्ष्य एप्प,मिशन शक्ति व एफ0एल0एन0 प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान का ज्ञान विषय पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढमुक्तेश्वर में किया गया।उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का निरीक्षण भी किया गया।
जिसका आयोजन ए0आर0पी0 पवन कुमार व सुरेंद्र सिंह तोमर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।नोडल शिक्षक संकुल के रूप में खिलाफत हुसैन व अरविंद त्यागी द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में भारत पूर्व मा0 वि0 बहादुरगढ़ प्रथम,अरमान पूर्व मा0 वि0 बिहुनी द्वितीय व कु0 गुनगुन श्री भारती बाल विद्यालय गढमुक्तेश्वर तृतीय स्थान पर रहे।इन्ही बच्चों के द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। बैठक में इशरत अली,संदीप कुमार,संतोष कुमारी,लताफत अली,शैलेंद्र चौधरी,पूजा मित्तल आदि ने प्रतिभाग किया गया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

3 Comments

  1. Pingback: 늑대닷컴
  2. Pingback: myastropink
  3. Pingback: 무료중계

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page