बेरोजगार से नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी

बेरोजगार से नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक युवक ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवक से तीन लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा निवासी युवक नजाकत अली ने बताया कि उसकी मुलाकात सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई। कई मुलाकात होने के बाद युवक से उसकी मित्रता हो गई। आरोपी ने उसे सऊदी अरब भेजकर वहां अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने की बात कहकर उससे रुपये हड़प लिए। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

Exit mobile version