बेटे को रेप में फंसानें की धमकी देकर साइबर ठगों ने मिलकर्मी से हड़पे 20 हजार रुपए
August 26, 2024
0 468 Less than a minute
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक मिलकर्मी से साइबर ठगों ने बेटे को रेप में फंसानें की धमकी देकर 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिम्भावली के चीनी मिल निवासी अरुण कुमार ने बताया कि उसका बेटा बरेली में चीनी मिल में नौकरी करता है। मामले में सीओ पीयूष का कहना है कि तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़। साइबर ठगों ने सिंभावली चीनी मिल मालिक की फर्जी ईमेल आईडी बना ली आरोपी ने आईडी से मिल के अधिकारियों को मेल भेजकर व्हाट्सएप नंबरों की सूची मांगी गई, जिसका पता चलने पर चीनी मिल के आईटी प्रबंधक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिंभावली…
साइबर ठगों ने आनलाइन टास्क देकर युवती से की 3.05 लाख रुपए की ठगी , एफआईआर दर्ज हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवती से साइबर ठगों ने आनलाइन टास्क देकर की 3.05 लाख रुपए की ठगी कर ली । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू…
रेप में बेटे के अरेस्ट होंने की सूचना देकर पिता को 6 घंटे तक किया डिजिटल अरेस्ट , 2.90 लाख की ठगी , हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बेटे के रेप में अरेस्ट की बात कहकर 6 घंटे तक पिता को डिजिटल अरेस्ट कर …
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651