बृहद गौ संरक्षण केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,खड़ंजा लगाए जाने के दिए निर्देश
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
ठंड़ शुरू होते ही शासन के निर्देश पर
जिला पंचायत राज अधिकारी ने धौलाना स्थित बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां कीचड़ देख खंरजा लगवानें के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार रविवार को जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने धौलाना की बृहद गौ संरक्षण केंद्र नंदपुर का सीवीसी के साथ संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एडीओ ब्लॉक धौलाना एवं ग्राम सचिव नंदपुर की मौजूदगी में मौके पर प्रांगण में शैड एवं पानी की हौज के मध्य लगभग 300 मीटर क्षेत्र में पानी की वजह से कीचड़ हो रहा है ।ठंडे मौसम मनरेगा या क्षेत्र पंचायत खड़ंजा लगाए जाने व शेष ठंड से बचाव के दृष्टिगत त्रिपाल एवं पर्दे की व्यवस्था, हरे चारे स्वच्छ एवं ताजे जल की व्यवस्था के निर्देश दिए।
10 Comments