बीमारी के चलते तीन दिन में तीन लोगों की मोती, ग्रामीणों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

बीमारी के चलते तीन दिन में तीन लोगों की मोती, ग्रामीणों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन में तीन ग्रामीणों की मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों के सीने में अचानक दर्द होने की शिकायत हुई, और उसके उपरांत मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में शिविर लगाकर जांच क की।

पिलखुवा के दहपा गांव निवासी
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले शनिवार को रूबीना (28), अगले दिन रविवार को तस्लीम (40) और सोमवार को शादाब (23) की मौत हो गई। तीनों को सबसे पहले सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में साजिद सैफी और इस्लामुद्दीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी गांव में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर जांच की ।

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बीमारी के चलते ग्रामीणों की मौत होना पाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी बुधवार को गांव में चिकित्सकों की टीम भेजकर शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

Exit mobile version