बीएसए ने दो हेडमास्टरों को किया सस्पेंड,जांच के आदेश

हापुड़। गांव रसूलपुर और उबारपुर स्थित स्कूलों में वित्तीय अनियमितता, दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ व अन्य अनियमितताओं में दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए टीम का भी गठन किया है। कुछ अन्य शिक्षकों की भी शिकायतें मिली हैं, जिन पर जांच जारी है। बीएसए रितु तोमर ने बताया कि रसूलपुर स्थित जूनियर स्कूल की कई शिकायतें आई थीं। जांच के दौरान एमडीएम में वित्तीय अनियमितता, साफ सफाई की स्थिति बदतर मिली। छात्र संख्या भी संतोषजनक नहीं थी। इस मामले में प्रधानाध्यापक फरियाद अली को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उबारपुर स्थित स्कूल के निरीक्षण में भी कई अनियमितताएं मिलीं थीं। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक महेंद्र की अनुपस्थिति लगाई थी, लेकिन उन्होंने रजिस्टर पर ओवर राइटिंग कर दी। इसके साथ कई अन्य प्रकरण भी सामने आए। दोनों ही मामलों में विस्तृत जांच कराई गई थी। जिसमें दोष सिद्ध होने पर दोनों प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि जांच में दोनों शिक्षक दोषी पाए गए हैं, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अनियमितता और शिक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
Good https://is.gd/tpjNyL