बिना मानक चल रही स्कूली बसों के विरुद्ध आरटीओ विभाग ने चलाया अभियान,किए चालान

हापुड़।

जिलें में बेलगाम व नियमों को ताक पर रखकर चल रहे स्कूली वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ विभाग ने अभियान चलाकर 56 स्कूली वाहनों की चेकिंग चेकिंग की गई। जिसमें एक वाहन सीज किया गया, जबकि सात वाहनों के चालान काटे गए।

अवैध रूप से चल रही स्कूली बचसों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ने स्कूलों वाहनों की जांच की।

एआरटीआ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह, यात्री कर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय द्वारा स्कूली वाहनों का जांच अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आज 56 स्कूली वाहनों की चेकिंग चेकिंग की गई। इसमें कुछ वाहनों में सामान्य कमियां पाई गई।

उनके संचालकों को एक सप्ताह में कमी दूर करने का निर्देश दिया गया। एक स्कूली वैन की भौतिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब पाए जाने पर वह थाना सिंभावली में सीज किया गया अन्य सात वाहनों का चालान भी किया गया।

Exit mobile version