बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर विभाग ने की कार्यवाही शुरू

उपसंभागीय परिवहन विभाग जिले में जल्द चलाएगा अभियान

हापुड़। बिना फिटनेस दौड़ रहे वाहन अगर सड़कों पर दौड़ते दिखाई दिए तो पुलिस व परिवहन विभाग उन्हें पकड़कर सीज करेगा। विभाग ने ऐसे 5132 अनफिट वाहनों की सूची तैयार कर ली है, जिनमें से करीब तीन हजार ई रिक्शा व ऑटो हैं। विभाग ने कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है।

जिले में कुल 18336 व्यावसायिक वाहन परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। लेकिन इनमें से 28 फीसदी ऐसे वाहन हैं जो बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ट्रैक्टर ट्रॉलियां, ट्रक, टैंकर, मैजिक व डंपर ऐसे वाहन हैं, जो नियमों का ध्यान नहीं रखते। इन वाहनों की बॉडी जर्जर होती है। बैक लाइट, फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर आदि नदारद रहते हैं। जिससे रात में हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

वहीं छोटे व्यावसायिक वाहन जैसे टाटा मैजिक, टेंपो, ऑटो, ई रिक्शा, मिनी बस हैं। ये ओवरलोड के साथ गाड़ी की फिटनेस पर ध्यान नहीं देते। सड़कों पर अनफिट खटारा वाहन बिना फिटनेस दौड़ रहे हैं। ऐसे वाहन अक्सर हादसों की वजह बनते हैं। इसे देखते हुए विभाग ने 5132 ऐसे अनफिट वाहनों की सूची तैयार की है। अगर ये वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखाई दिए तो परिवहन विभाग व पुलिस मिलकर ऐसे वाहनों को सीज करेगी।

एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सूची तैयार कर ली है। इनमें ई रिक्शा व ऑटो की संख्या सबसे अधिक है। अब विभाग व पुलिस ऐसे वाहनों को सीज करने की कार्यवाही भी करेगी।

Exit mobile version